Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखिए ठोकर ना लगे पाँव में डगर देखिए ! जरुरी ही

देखिए

ठोकर ना लगे पाँव में डगर देखिए ! 
जरुरी ही क्या है इधर उधर देखिए !! 

चश्मपोशी ना कर दीवानों को मर जायेंगे ! 
ए जिंदा रहे इसलिए एक नज़र देखिए !! 

हमसफ़र के तलाश में दौलत ना देखें ! 
जो हिफाजत करे आपकी वो जिगर देखिए !! 

बेनाम भी हैं काम के सिर्फ नाम ही नहीं ! 
अजमाइए कभी कभार फिर असर देखिए !! 

चलने वालों के लिए रोडा नहीं बाधा ! 
धर से निकलिए थोड़ा राहगुजर देखिए !!

©S K Sachin उर्फ sachit #Dark #नोजोटोहिन्दी #देखिए #गज़ल
देखिए

ठोकर ना लगे पाँव में डगर देखिए ! 
जरुरी ही क्या है इधर उधर देखिए !! 

चश्मपोशी ना कर दीवानों को मर जायेंगे ! 
ए जिंदा रहे इसलिए एक नज़र देखिए !! 

हमसफ़र के तलाश में दौलत ना देखें ! 
जो हिफाजत करे आपकी वो जिगर देखिए !! 

बेनाम भी हैं काम के सिर्फ नाम ही नहीं ! 
अजमाइए कभी कभार फिर असर देखिए !! 

चलने वालों के लिए रोडा नहीं बाधा ! 
धर से निकलिए थोड़ा राहगुजर देखिए !!

©S K Sachin उर्फ sachit #Dark #नोजोटोहिन्दी #देखिए #गज़ल