Nojoto: Largest Storytelling Platform

अजीब सी उलझन है रिश्तों की, मन बड़ा बेचैन है अपने

अजीब सी उलझन है रिश्तों की, 
मन बड़ा बेचैन है अपने के लिए,
करें भी तो क्या करें, 
कुछ हमारे हाथ में नहीं, 
जिसको करना है, वह करना नहीं चाहता,
जिस अपने को साथ देना है,
 उसे साथ देना नहीं,
उसे करना है, भरोसा अजनबियों पर,
अपनों के साथ पर विश्वास नहीं.🙂
✍️

©Sumit Mahajan
  #coachsumitmahajan #sumitmahajan #good_morning #selflove #retionship #think