Nojoto: Largest Storytelling Platform

❤प्रेम-एक तपस्या❤ प्रेम सुर है संगीत है गीत है मी

❤प्रेम-एक तपस्या❤

प्रेम सुर है संगीत है गीत है मीत है।
प्रेम राग है फ़ाग है रंगोली है होली है।
कोई तो कहता है कि वैराग्य है प्यार!
तो कोई कहता है कि प्यार तपस्या है।
कोई हार है तो प्रेम कोई जीत है।
कोई समझ ना पाया कैसी ये रीत है! 
प्रेम तो एहसास है, यही दूर और पास है! 
प्रेम कभी है बंधन तो कभी मुक्ति है! 
प्रेम ही तो राम है और कृष्ण भी! 
प्रेम सच है कभी तो प्रेम कल्पना भी! 
प्रेम जीवन है प्रेम उपासना भी! 
प्रेम मैं हूँ तो प्रेम तुम भी। #kkप्रेमएकतपस्या
#kkकोराकाग़ज़
#kkकोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#yqbaba
#yqdidi
#हवा
❤प्रेम-एक तपस्या❤

प्रेम सुर है संगीत है गीत है मीत है।
प्रेम राग है फ़ाग है रंगोली है होली है।
कोई तो कहता है कि वैराग्य है प्यार!
तो कोई कहता है कि प्यार तपस्या है।
कोई हार है तो प्रेम कोई जीत है।
कोई समझ ना पाया कैसी ये रीत है! 
प्रेम तो एहसास है, यही दूर और पास है! 
प्रेम कभी है बंधन तो कभी मुक्ति है! 
प्रेम ही तो राम है और कृष्ण भी! 
प्रेम सच है कभी तो प्रेम कल्पना भी! 
प्रेम जीवन है प्रेम उपासना भी! 
प्रेम मैं हूँ तो प्रेम तुम भी। #kkप्रेमएकतपस्या
#kkकोराकाग़ज़
#kkकोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#yqbaba
#yqdidi
#हवा
nehapathak7952

Neha Pathak

New Creator