Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज कल इस हवस के दौर में I LOVE YOU जैसे शब्द हवश

आज कल इस हवस के दौर में
I  LOVE  YOU
जैसे शब्द हवशी के लिए आम हो गए,
सच्चे इश्क़ करने वाले इनके दोमुहे
मखोटे से सच्चाई से कोसो दूर हो गए,
पहचान ना पाए वो
इस इश्क में छुपी हवस की नज़र को,
बेचारे सच्चा इश्क़ करने वाले मोहब्बत में
  चकनाचूर हो गए.....
चकनाचूर हो गए।

©ZARA JAIHIND
  #hawaskadaur