Nojoto: Largest Storytelling Platform

# कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ | Hindi Video

कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहे भारत के साथ अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में भारत की हिमायत में UAE ने सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) को 'तिरंगे' के रंगों से प्रज्ज्वलित किया. 

दरअसल, भारत में कोरोना से हालात बेहद चिंताजनक हैं. ऐसे में सऊदी अरब, यूके, अमेरिका समेत कई देश भारत के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस बीच UAE ने भारत के प्रति अपना समर्थन और प्यार जताने के लिए बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) को तिरंगे के रंग में रंग दिया. इस सबसे ऊंची इमारत से #StayStrongIndia का मैसेज दिया गया.…

#thanksburjkhalifa 🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

#rkssm #Rkssm_entertainment
ramkumar2911

Ram Kumar

New Creator

कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहे भारत के साथ अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में भारत की हिमायत में UAE ने सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) को 'तिरंगे' के रंगों से प्रज्ज्वलित किया. दरअसल, भारत में कोरोना से हालात बेहद चिंताजनक हैं. ऐसे में सऊदी अरब, यूके, अमेरिका समेत कई देश भारत के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस बीच UAE ने भारत के प्रति अपना समर्थन और प्यार जताने के लिए बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) को तिरंगे के रंग में रंग दिया. इस सबसे ऊंची इमारत से #StayStrongIndia का मैसेज दिया गया.… #thanksburjkhalifa 🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #rkssm #Rkssm_entertainment

106 Views