शरहदें तो जमीं पे बनाएं गयें हैं,उपरवाले के आसमां को देखो वहाँ शरहद नहीं होतीं। जमीं पे रहनेवाले इतनी सी बात समझ जाते तो शायद उनके दिलो में एक दूसरे के लिए इतनी नफरत नहीं होतीं।। ©Rupam Mahto #Nojoto #sarhade #moonlight