भाषणों में नफ़रतो का ये असर देखा गया, आदमी

भाषणों  में  नफ़रतो  का  ये  असर  देखा  गया,
आदमी  के  ख़ून  में  बढ़ता  ज़हर   देखा  गया। 
उसने  चिंगारी  लगाई  थी  कभी  अल्फ़ाज़  से, 
उससे जलता गॉंव, कस्बा और शहर देखा गया।

©Deepak Ghazipuri
  #नफ़रतीबयान #मुक्तक #todayquotes #Deepakghazipuri
play