Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी सामने तो आओ। हमसे नज़रें तो मिलाओ। दिल ये मेर

कभी सामने तो आओ।
हमसे नज़रें तो मिलाओ।

दिल ये मेरा तेरे लिए बेकरार रहता।
हर घड़ी तेरा ही इंतज़ार करता।

एक बार आकर हमको देखो तो सही।
मेरी धड़कनों को आकार एक बार सुनो तो सही।

कितना तड़पा है ये मेरा दिल तेरा प्यार पाने वास्ते।
मुकम्मल कर प्यार मेरा चलो साथ जीवन के रास्ते।
 ♥️ Challenge-865 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
कभी सामने तो आओ।
हमसे नज़रें तो मिलाओ।

दिल ये मेरा तेरे लिए बेकरार रहता।
हर घड़ी तेरा ही इंतज़ार करता।

एक बार आकर हमको देखो तो सही।
मेरी धड़कनों को आकार एक बार सुनो तो सही।

कितना तड़पा है ये मेरा दिल तेरा प्यार पाने वास्ते।
मुकम्मल कर प्यार मेरा चलो साथ जीवन के रास्ते।
 ♥️ Challenge-865 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।