Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक लड़की की आवाज मैं अपने घर की लाडली थी हर ख्वाइश

एक लड़की की आवाज
मैं अपने घर की लाडली थी
हर ख्वाइश बोलने से पहले पूरी होती थी
कभी रोने का कारण न दिया 
कभी उदासी पास भी न आने दिया
आज मां बाबा ने मुझे विदा किया 
यहां मेरा नहीं मेरे साथ आए दहेज़ का मोल है
मां ने तो कहा था के सब मुझसे प्यार करते है तो कम दहेज आने पर मुझे मारा क्यों
मुझे भूखा रखा क्यों
मुझे रोज परेशान किया जाता है क्यों
अगर मैं इस घर की लक्ष्मी हु तो मुझे रोज जलाया जाता है क्यों

©jyotika dutta दहेज के लिए जलाई जाती है आदिशक्ति

#adishakti
एक लड़की की आवाज
मैं अपने घर की लाडली थी
हर ख्वाइश बोलने से पहले पूरी होती थी
कभी रोने का कारण न दिया 
कभी उदासी पास भी न आने दिया
आज मां बाबा ने मुझे विदा किया 
यहां मेरा नहीं मेरे साथ आए दहेज़ का मोल है
मां ने तो कहा था के सब मुझसे प्यार करते है तो कम दहेज आने पर मुझे मारा क्यों
मुझे भूखा रखा क्यों
मुझे रोज परेशान किया जाता है क्यों
अगर मैं इस घर की लक्ष्मी हु तो मुझे रोज जलाया जाता है क्यों

©jyotika dutta दहेज के लिए जलाई जाती है आदिशक्ति

#adishakti

दहेज के लिए जलाई जाती है आदिशक्ति #adishakti #Thoughts