Nojoto: Largest Storytelling Platform

White खुश रहने का मंत्र खुश रहने के लिए ज्यादा कु

White खुश रहने का मंत्र

खुश रहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं चाहिए, बस अपने पास मौजूद चीजों की कद्र करनी आनी चाहिए। जो मिल गया उसका शुक्र मनाओ, और जो नहीं मिला उसके लिए खुद को दुखी मत करो। खुशियां बाहर नहीं, हमारे अंदर होती हैं। जब हम दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करते हैं, तो वो खुशी लौटकर हमारे पास ही आती है।

अंत में…

जिंदगी बहुत छोटी है, इसे दिल से जियो। जो लोग तुम्हें प्यार करते हैं, उनके लिए वक्त निकालो। जो तुम्हारे साथ हैं, उनकी कद्र करो। छोटी-छोटी खुशियों में ही असली जिंदगी बसती है… बस उन्हें महसूस करना आना चाहिए!

©Preeti #fathers_day #viral #AI
White खुश रहने का मंत्र

खुश रहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं चाहिए, बस अपने पास मौजूद चीजों की कद्र करनी आनी चाहिए। जो मिल गया उसका शुक्र मनाओ, और जो नहीं मिला उसके लिए खुद को दुखी मत करो। खुशियां बाहर नहीं, हमारे अंदर होती हैं। जब हम दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करते हैं, तो वो खुशी लौटकर हमारे पास ही आती है।

अंत में…

जिंदगी बहुत छोटी है, इसे दिल से जियो। जो लोग तुम्हें प्यार करते हैं, उनके लिए वक्त निकालो। जो तुम्हारे साथ हैं, उनकी कद्र करो। छोटी-छोटी खुशियों में ही असली जिंदगी बसती है… बस उन्हें महसूस करना आना चाहिए!

©Preeti #fathers_day #viral #AI
preetipreeti4031

Preeti

New Creator