कुछ तो खास है तुममें जो में हर बार तेरी और खींची चली आती हूं जब देखती हु में तुम्हे तो इस दुनिया को भूल जाती हूं ना खबर रहती है उस वक्त मुझे खुद की ना जाने में कहा खो जाती हु जब सामने तुम्हारे आती हूं तुमसे कह ही नही पति हू की इश्क है मुझे तुमसे बेइंतीहा अब तुम्हारे बिन में रह नही पाती हूं ©Secret Writer #आपके_दिल में हम रहना चाहते है #Love