Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक मेरा ख़्वाब है जो चुभता है मेरी आंखों में मुझे

एक मेरा ख़्वाब है जो चुभता है मेरी आंखों में
मुझे अब शब भर नींद नहीं आती है
में ख्वाबों में पहुंच जाता हूं मिलने उस से
वो मेरी जान जो हकीकत में नहीं आती है
ये हवाएं जो लाती है उसकी खुशबू को उड़ाकर
कोई समझाओ इनको ये बाज नहीं आती हैं
इस दीवाने को मयस्सर नहीं दीदार तलक उनका
हर किसी के हिस्से में तरुणिमा नही आती है
तरुणिमा – पूर्णिमा, चांदनी रात #राधाकादीवाना
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yourquotedidi #yourquotes #चांद_मेरा_इश्क़ #चांदनी_रात 
कोरा काग़ज़ 

एक मेरा ख़्वाब है जो चुभता है मेरी आंखों में
मुझे रात भर नींद नहीं आती
If you like my quote than please share like and highlited that
एक मेरा ख़्वाब है जो चुभता है मेरी आंखों में
मुझे अब शब भर नींद नहीं आती है
में ख्वाबों में पहुंच जाता हूं मिलने उस से
वो मेरी जान जो हकीकत में नहीं आती है
ये हवाएं जो लाती है उसकी खुशबू को उड़ाकर
कोई समझाओ इनको ये बाज नहीं आती हैं
इस दीवाने को मयस्सर नहीं दीदार तलक उनका
हर किसी के हिस्से में तरुणिमा नही आती है
तरुणिमा – पूर्णिमा, चांदनी रात #राधाकादीवाना
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yourquotedidi #yourquotes #चांद_मेरा_इश्क़ #चांदनी_रात 
कोरा काग़ज़ 

एक मेरा ख़्वाब है जो चुभता है मेरी आंखों में
मुझे रात भर नींद नहीं आती
If you like my quote than please share like and highlited that