तुमको न झूठे ख़्वाब दिखाऊंगा न लोगों के सामने प्यार जताऊंगा जन्मो तक साथ की कसमें,दुनिया की झूठी रस्में ये दिखावा मैं न कर पाऊंगा वादा है बस इतना खुश रखूंगा,तुमको न रुलाऊंगा जमाने के सामने भविष्य की चर्चा करना हम दोनों के किस्से गाना ये छलावा मैं न कर पाऊंगा गर सझती हो तुम मुझे,प्यार करती हो मुझे साथ हो जाओ मेरे मैं भी तुम्हारे साथ हो जाऊंगा डर नहीं लोगों का मुझे पर सोचो ये क्या काम आएंगे हमारे जाने के बाद ये ठहाके लगाएंगे ये "Aww" क्या जोड़ी कहके प्यार जताएंगे बाद में टूट जाये ये रिश्ता के ख़्वाब सजायेंगे प्यार है तुमसे बस तुमसे ही जताऊंगा तुमको न झूठे ख़्वाब दिखाऊंगा #प्यार #हिंदी #nojotohindi #poetry #poem #nojoto