आपदा में अवसर आइए आपदा में अवसर तलाशने वालो का कुछ नाम रखते हैं। इन्हें गिद्ध कहे,नहीं गिद्ध कहाँ अपनो का मांस खाते है? कुत्ता कहे तो ये नाइंसाफी होगी,कम से कम मालिक संग तो वफादार होते हैं। भेड़िया भी नहीं कह सकते,भेड़िए भी झुंड का साथ देते हैं। शेर,बाघ,चीता तो कत्तई नहीं,वो तो सामने से शिकार करते हैं। राक्षस थोड़ा ठीक है पर ऐसे में दानवीर राजा बलि जैसे महाबीरों का भी अपमान करते हैं। ऐसे मानवों का क्या नाम रखे,जो खुद इंसानो के रक्त का पान करते हैं? इंसान होके इंसानियत का सीना तार-तार करते हैं। सांसो की रक्षा के बदले,सांसो का व्यापार करते हैं। दवा की जरूरत वक्त,दवाओं का कालाबाजार करते हैं। ज़िन्दगी बचाने के बजाय,मौत का उपहार देते हैं। फिर एक नाम मेरे ज़ेहन में आया,शायद आप भी इत्तेफाक रखते हैं। इन इंसानी रक्तपिपासुओं का नाम हम नरपिशाच रखते हैं।। ****नवीन कुमार पाठक **** ©Kumar Manoj #आपदा में अवसर # #seashore