Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जब उसने खुद को मिटाने की ठाना होगा उस आखिरी

White जब उसने खुद को मिटाने की ठाना होगा

उस आखिरी रात अपनी पूरी जिंदगी 
जहन में अपने उतारा होगा
जब उसने फांसी की गांठों को दोहराया होगा

जब उसने खुद को मिटाने की ठाना होगा

ताउम्र जिस रिश्ते को बखूबी निभाया उसने
रिश्तों की उस भीड़ में आज 
खुद को तनहा पाया होगा

जब उसने खुद को मिटाने की ठाना होगा

वो किस हद तक टूटा बेचारा होगा
जिंदादिल सा वो जिन्दगी से हारा होगा
लाश बनने से पहले खुद को लाश सा पाया होगा

जब उसने खुद को मिटाने की ठाना होगा
जब उसने खुद को मिटाने की ठाना होगा।।

©Garima Srivastava
  #Sad_shayri#nojoto#loveshayari#poetry#jazbaatbygarimaoninstagram