Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे होठों की तलब तूने मुझसे प्यार का इजहार करके

तेरे होठों की तलब

तूने मुझसे प्यार का इजहार करके जिंदगी को प्यार से भर दिया,
पर सनम तुझसे अभी भी मेरे प्यार का इकरार करना बाकी है।

तेरी सूरत का दीवाना था मेरा दिल, तेरी सीरत पर भी मरने लगा,
तेरी शोख अदाओं को देखकर दिल का आहें भरना अभी बाकी है।

तेरी निगाहों की शर्म-ओ-हया और सुर्ख लाल होठों की कसम, 
तेरे होठों की तलब लगने लगी है मुझे इनको छूना अभी बाकी है। 

तेरा साथ पाकर अभी तो मेरी कुछ ख्वाहिशें ही पूरी हुई है सनम,
तुझे अपना बना कर अपनी हर एक ख्वाहिश पूरी करना बाकी है।

तेरी तरफ मोहब्बत का अभी पहला कदम ही बढ़ाया है दिलबर,
एक नहीं जन्मों-जन्मों के लिए अपना हमसफ़र बनाना बाकी है। 8/10/2021

#kkतेरेहोठोंकीतलब 
#जन्मदिनकोराकागज 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़
तेरे होठों की तलब

तूने मुझसे प्यार का इजहार करके जिंदगी को प्यार से भर दिया,
पर सनम तुझसे अभी भी मेरे प्यार का इकरार करना बाकी है।

तेरी सूरत का दीवाना था मेरा दिल, तेरी सीरत पर भी मरने लगा,
तेरी शोख अदाओं को देखकर दिल का आहें भरना अभी बाकी है।

तेरी निगाहों की शर्म-ओ-हया और सुर्ख लाल होठों की कसम, 
तेरे होठों की तलब लगने लगी है मुझे इनको छूना अभी बाकी है। 

तेरा साथ पाकर अभी तो मेरी कुछ ख्वाहिशें ही पूरी हुई है सनम,
तुझे अपना बना कर अपनी हर एक ख्वाहिश पूरी करना बाकी है।

तेरी तरफ मोहब्बत का अभी पहला कदम ही बढ़ाया है दिलबर,
एक नहीं जन्मों-जन्मों के लिए अपना हमसफ़र बनाना बाकी है। 8/10/2021

#kkतेरेहोठोंकीतलब 
#जन्मदिनकोराकागज 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़