Nojoto: Largest Storytelling Platform

पेड़ से टूटे पत्ते की तरह। बेकार समझ कूड़ेदान में

पेड़ से टूटे पत्ते की तरह।
बेकार समझ कूड़ेदान में डाल देना।
हो जाए जुर्म पूरा आपका तो मेरा होस सम्हाल देना।
मेरी आरज़ू भी दफन होगी लाश में मेरे।
हो कफ़न का रंग फीका तो सब स्याही उड़ेल देना।
मेरे  अरमानों की चाह कसमकास से गुजरी।
रह गई तमन्ना दिल की एक अधूरी।
हो सके तो साम को तन्हा कारार देना।
ना प्यार दे सका तू ,गवारा नहीं तुझे।
तो खुशी से मौत का दामन सवार देना।
हो जीत ये जरूरी इस इश्क में कहा।
मुझको तो इसकी मीठी प्यारी सी हार देना।
प्यारी सी हार देना ।
😥😭😢😭 ##whole life
पेड़ से टूटे पत्ते की तरह।
बेकार समझ कूड़ेदान में डाल देना।
हो जाए जुर्म पूरा आपका तो मेरा होस सम्हाल देना।
मेरी आरज़ू भी दफन होगी लाश में मेरे।
हो कफ़न का रंग फीका तो सब स्याही उड़ेल देना।
मेरे  अरमानों की चाह कसमकास से गुजरी।
रह गई तमन्ना दिल की एक अधूरी।
हो सके तो साम को तन्हा कारार देना।
ना प्यार दे सका तू ,गवारा नहीं तुझे।
तो खुशी से मौत का दामन सवार देना।
हो जीत ये जरूरी इस इश्क में कहा।
मुझको तो इसकी मीठी प्यारी सी हार देना।
प्यारी सी हार देना ।
😥😭😢😭 ##whole life