वो मेन दरवाजा , वो खिड़की के शीशे खिड़कियों के दिवारो पर पर्दो का शाया। दीवारों पर मेरी पसंद का रंग , एक पूरा घर बना इस अहसास और उम्मीद से की कल को बसेरा यही लेना है ।। अफसोस साथ छूट गया , वो बातों से मुकर गए , हम उनके मुकरे हुए बातो से खुद की जिंदगी से ही रूठ गए ।। ©diaryreena #ek #ghar #jo #chut #gaya #ek #ghar #jo #bikhar #gaya