Nojoto: Largest Storytelling Platform

बारिश में लिपटी इन सर्द रातों में आग लगा दूं क्या

बारिश में लिपटी इन सर्द रातों में आग लगा दूं क्या
तेरी मेरी नजदीकियां जमाने को बता दूं क्या

लोग पूछते है ये तिलसमानी चांद कौन है
तेरी तस्वीर ज़माने को दिखा दूं क्या

वो जो जबरन तुझपे कब्जा किया बैठा है
तू आज भी मेरी है उसे ये हकीकत बता दूं क्या

तेरे कहने से तुझको हार गया मैं
तू कहे तो रकीब को उसकी औकात दिखा दूं क्या

कुछ सर्वे वाले आए है तेरे मोहल्ले तेरा नाम पूछते है मुझसे
उनकी किताबों में तेरा नाम मैं 'जन्नत' दर्ज़ करवा दूँ क्या

ईद के चाँद जैसी तेरी ये खूबसूरत हंसी
तेरी इस हँसी को मैं  खुदा की मन्नत बता दूं क्या

लोग पागल दीवाना समझते है मुझको
तू कहे तो तेरी दीवानगी के किस्से जमाने को सुना दूं क्या

चारों ओर चर्चे है उस दागदार चांद की
तू इज़ाज़त दे तो तेरे चेहरे से ये नक़ाब हटा दूं क्या

बहुत मचल रहा ये दरिया इसमें आग लगा दूँ क्या
तू कहे तो हौले से तेरे पैरों को पानी से छुआ दूं क्या

जो कुछ लिखा सब जला दूं क्या
जैसे तूने मुझे भुलाया मैं भी तुझे भुला दूं क्या

©कमल यशवंत सिन्हा
'तिलसमानी_KYS' #Fire #rain #cold #Love #Moon #river #Memories #Broken
बारिश में लिपटी इन सर्द रातों में आग लगा दूं क्या
तेरी मेरी नजदीकियां जमाने को बता दूं क्या

लोग पूछते है ये तिलसमानी चांद कौन है
तेरी तस्वीर ज़माने को दिखा दूं क्या

वो जो जबरन तुझपे कब्जा किया बैठा है
तू आज भी मेरी है उसे ये हकीकत बता दूं क्या

तेरे कहने से तुझको हार गया मैं
तू कहे तो रकीब को उसकी औकात दिखा दूं क्या

कुछ सर्वे वाले आए है तेरे मोहल्ले तेरा नाम पूछते है मुझसे
उनकी किताबों में तेरा नाम मैं 'जन्नत' दर्ज़ करवा दूँ क्या

ईद के चाँद जैसी तेरी ये खूबसूरत हंसी
तेरी इस हँसी को मैं  खुदा की मन्नत बता दूं क्या

लोग पागल दीवाना समझते है मुझको
तू कहे तो तेरी दीवानगी के किस्से जमाने को सुना दूं क्या

चारों ओर चर्चे है उस दागदार चांद की
तू इज़ाज़त दे तो तेरे चेहरे से ये नक़ाब हटा दूं क्या

बहुत मचल रहा ये दरिया इसमें आग लगा दूँ क्या
तू कहे तो हौले से तेरे पैरों को पानी से छुआ दूं क्या

जो कुछ लिखा सब जला दूं क्या
जैसे तूने मुझे भुलाया मैं भी तुझे भुला दूं क्या

©कमल यशवंत सिन्हा
'तिलसमानी_KYS' #Fire #rain #cold #Love #Moon #river #Memories #Broken