सिर्फ तुम ख्वाबोंं के शीश महल में इक तस्वीर तुम्हारी है तूँ जिद्दी, गुस्सैल, हठीली फिर भी मुझको प्यारी है नित राह तुम्हारी तकता हूँ छायी कैसी ये खुमारी है तूँ आदत है, तूँ चाहत मेरी तूँ साँसों की हिस्सेदारी है ख्वाबोंं के शीश महल में इक तस्वीर तुम्हारी है। Ankit- Ek Ehsas सिर्फ तुम #truelove #lovequotes #relationshipquotes #Ankit_Ek_Ehsas #nojotohindi