गरिबों का नशा है चाय, अमिरों की दवा है चाय, डूबे जाते आशिक बिस्कुट, एसी तो बेहया है चाय, लेकिन , क्या हो अगर चाय ना हो, बडे मसलों का उपाय ना हो, ना अखबारों की बिक्री हो, टपरी पे राजनीतिक राय ना हो.. लेकिन, यह नशा बडा है किफायती, अदरक की अकड भी है, मोहब्बत है जैसे इलाइची..।। अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। चाय के बारे में क्या कहा जाए, बस इसे होंठों से लगाइए और ख़ुद जान जाइए। #collab #चाय #yqdidi #yourquoteandmine Collaborating with YourQuote Didi #internationalteaday #teaday #yqdidi #hindi