कहते हैं बच्चे को अपने पिता की वजह से किसी से भी

कहते हैं बच्चे को अपने पिता की वजह से 
किसी से भी डर नहीं लगता
पर एक बाप ऐसा भी है जिसकी वजह से
दुनिया से ज्यादा बच्चे को उस बाप से डर लगा
दुनिया के आगे मुखौटा लगा के कुछ दिन 
महीने साल जिए जा सकते है
पर पूरी जिंदगी कभी नहीं
लेकिन पूरी जिंदगी भी जीना संभव है
अगर उस जैसा ही कोई उसे मिल जाए
ऐसा ही उस जैसा उसको मिल गया
 अपने ही एक बच्चे का भविष्य बिगाड़ कर
एक और औलाद कर लेने से और उसको 
खुशी देने से अच्छा बाप साबित नहीं होता
पीछे इतनी जिंदगियां बिगाड़कर 
सरीफी दिखाने से कुछ नहीं होता
मेरी और मेरी औलाद की नजर में जिन्दगी भर
एक नीच इंसान ही था और रहेगा

©गुमनाम.....
  #tahe #Dil #senafrat
play