Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी उतार पर है जुनून सबका गति अपने ख्वा

पल्लव की डायरी
उतार पर है जुनून सबका
गति अपने ख्वाबो की खो चुके है
तय रास्ते तो भीड़ भरे है
एक से एक नमूने दिखते है
हारे हुये खिलाड़ी चुनी हुयी मंजिलें चुनते है
बदल सोच अपनी,अंदाज नया रखना है
मोड़ कर हर राह को,मुठ्ठी में करना है
माना संघर्ष अकेला होगा
मगर जब सफल होगा,
तेरे कदमो में सारा जमाना होगा
                                                 प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #adventure उतार पर है जुनुन सबका
#nojotohindi

#adventure उतार पर है जुनुन सबका #nojotohindi #कविता

306 Views