Nojoto: Largest Storytelling Platform

सातवां स्वरूप: मां कालरात्रि शारदीय नवरात्रि के स

सातवां स्वरूप: मां कालरात्रि

शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन देवी दुर्गा के सातवें स्वरूप यानि मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। देवी कालरात्रि शनि ग्रह और रात

 को नियंत्रित करने वाली देवी हैं। सप्तमी की रात सिद्धियों की रात कही जाती है और इस दिन तांत्रिक देवी की विशेष पूजा करते हैं।

 माता कालरात्रि को काली, चंडी, धूम्रवर्णा, चामुंडा आदि नामों से भी जाना जाता ।माता काली भूत, पिसाच, प्रेत और नकारात्मक

 शक्तियों का नाश करने वाली हैं। माता का साक्षात्कार करने वाले भक्त को सिद्धियों, निधियों, ज्ञान, शक्ति, धन की प्राप्ति होती है।

 उसके पाप का नाश हो जाता है, उसे अक्षय पुण्यलोक की प्राप्ति होती है।

जय माँ काली 🙏🏻

©PUJA UDESHI
  #navratri #makali #pujaudeshi  Shourya Pratap Singh Mili Saha Asif Hindustani Official Ritu Tyagi  }{}{ PREET }{}{ Anil Ray MoHiTRock F44 R K Mishra " सूर्य " SIDDHARTH.SHENDE.sid  AviS Noor Hindustanai Dayal "दीप, Goswami.. Anshu writer एक अजनबी