बचपन और नानी का घर गर्मी की छुट्टी और नानी का घर, करते शैतानियाँ दिन भर शाम हुयी तो खाट बिछाकर, सुनाती कहानी नानी जमकर। कभी सोनपरी, कभी लालपरी, कभी फूलकुमारी, कभी राजकुमारी, सबसे हीं थी अपनी यारी। फिर आता था राजकुंवर, दुष्ट राक्षस से बचाकर ले जाता था ब्याह रचा कर। पुछा करती मैं भी अक्सर, क्या आयेगा मेरा भी राजकुंवर??? कहती नानी फिर हंसकर, एक दिन आयेगा घोडे़ पर चढकर॥ ना अब नानी ना वो घर, ना आया कोई राजकुंवर॥ Miss you नानी माँ 😔 -बिहारन❤ ©Biharan Tale🖤 #NojotoHindi #Nojoto #Bachpan #NaniKaGhar #MissUhNaniMaa #BiharanTale🖤 #Biharan😇 #MissRajput❤