अफ़सोस रह गई इस जिंदगी में की मैं तेरा हो नहीं पाई ।। और कितने दिनों तक इंतजार करती तुझे पाने की जो तुझे ना पाई ।। जब पता चला की तु मुझे इश्क_ए_मुकम्मल से लुट गया है ।। तब बहुत देर हो चुकी थी मैं किसी ओर के नाम के सिंदूर आपने मांग में भर दी थी ।। लेकिन तुम्हारे ना होने का अफ़सोस मुझे आज भी कुसूरवार ठहराई ।। #yourfeelings #yourquotedidi #yourquotehindi #कूसुरवार #मैं_तुम्हारा #इतजा़र #फिरभी #तेरा_हो_नहीं_सकता