#संतरामपालजी_का_संघर्ष
संत रामपाल जी महाराज ने वास्तविक मुक्ति मार्ग अर्थात तत्वज्ञान प्रचार के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। उन्होंने अपनी जान हथेली पर रख दी, नौकरी, घर सब कुछ त्याग दिया, झूठे मुक़दमे झेले, ऐसे महान संत, जो परमार्थ के लिए अपना सर्वस्व वार दें, इस धरा पर यदा कदा ही प्रकट होते हैं।
#8thSeptember_AvataranDiwas#ज़िन्दगी