Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो उसने मुझे कुछ तो समझा बेवफा ही सही किस्मत में

चलो उसने मुझे कुछ तो समझा बेवफा ही सही
किस्मत में किसी का प्यार नही तन्हाई ही सही
तेरा क्या तुझे आज नही तो कल कोई मिल जाएगा
लेकिन वो मेरे जितना प्यार नही कर पायेगा
मेरा क्या है मै तो अपने रोते चेहरे पे भी हँसी दिखाऊँगा
चाहे कोई मुझे कितना भी कोसे मगर तेरी बेवफाई का सच किसी को नही बताऊंगा
तेरी कसम जो देखकर रंग रूप तूने मुझे ठुकराया है
उस रूप को लेके तेरे दर पर मै ना आऊँगा
ज़िन्दगी में तुझको कभी शक्ल न दिखाऊँगा 
तू खुश रहे आबाद रहे ये रब से दुआ है मेरी
तेरे लिए मै बेवफा ही सही मगर तू जान ही रहेगी मेरी बेवफा
#बेवफा #bewafa #shayari #vikashtomar #follow #NojotoIIITM #Nojoto #shayar
#Sad #alone #love
चलो उसने मुझे कुछ तो समझा बेवफा ही सही
किस्मत में किसी का प्यार नही तन्हाई ही सही
तेरा क्या तुझे आज नही तो कल कोई मिल जाएगा
लेकिन वो मेरे जितना प्यार नही कर पायेगा
मेरा क्या है मै तो अपने रोते चेहरे पे भी हँसी दिखाऊँगा
चाहे कोई मुझे कितना भी कोसे मगर तेरी बेवफाई का सच किसी को नही बताऊंगा
तेरी कसम जो देखकर रंग रूप तूने मुझे ठुकराया है
उस रूप को लेके तेरे दर पर मै ना आऊँगा
ज़िन्दगी में तुझको कभी शक्ल न दिखाऊँगा 
तू खुश रहे आबाद रहे ये रब से दुआ है मेरी
तेरे लिए मै बेवफा ही सही मगर तू जान ही रहेगी मेरी बेवफा
#बेवफा #bewafa #shayari #vikashtomar #follow #NojotoIIITM #Nojoto #shayar
#Sad #alone #love
vikashtomar6242

Vikash Tomar

New Creator