Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज मन कुछ उदास सा है। सुनो, तुम्हारी याद आ रही है

आज मन कुछ उदास सा है।
सुनो, तुम्हारी याद आ रही है
तो सोचा तुमसे बात कर लूं
पुराने दिनों को फिर से जी लूं।

वो साथ बैठना, बातें  करना,
उस पल को जीना
मानो, दुनिया की सारी खुशियां 
हीं मिल गईं हों।

क्या तुम अब भी मुझे याद करते हो?
मेरे बारे में बात करते हो
या अपने ख्यालों में मुझे लाते हो?

सुना है दूर हो जाने से रिश्ते 
अटूट हो जाते हैं
जिसमें फिर से मिलने की 
खुशी रहती है।

चलो आज बस इतना ही
जब मिलेंगे उस पल को 
फिर से जीयेंगे।

©Daily_Diary  #memory #olddays #bond
आज मन कुछ उदास सा है।
सुनो, तुम्हारी याद आ रही है
तो सोचा तुमसे बात कर लूं
पुराने दिनों को फिर से जी लूं।

वो साथ बैठना, बातें  करना,
उस पल को जीना
मानो, दुनिया की सारी खुशियां 
हीं मिल गईं हों।

क्या तुम अब भी मुझे याद करते हो?
मेरे बारे में बात करते हो
या अपने ख्यालों में मुझे लाते हो?

सुना है दूर हो जाने से रिश्ते 
अटूट हो जाते हैं
जिसमें फिर से मिलने की 
खुशी रहती है।

चलो आज बस इतना ही
जब मिलेंगे उस पल को 
फिर से जीयेंगे।

©Daily_Diary  #memory #olddays #bond