मोहब्बत में जीने के हम नहीं कायल, जो मौत को मात देजाये ये मोहब्बत क्या है? तेरे रूह में ज़िन्दगी सिम्मट जाये तो कुछ और, अगर इस जिंदगी में रूह समां जाये तो वो जिंदगी क्या है। मुझसे दूर तेरी आँखे नम,और दूरियों से इश्क़ होजाये, तेरी दिल की दीवानगी पल मेरी क़ायनात बन जाये तो ये दुरिया क्या है। एक ख़त में युही शाम ढल जाये, तेरी हुक़ुमात में जो एक पल थम जाये, इज़हार करलु आज मेरे प्यार का ,फिर इससे अच्छा वक़्त क्या है? #YQBaba #LadyLove How many love stories started on YQ? Or am I the only one. Write for your love tonight and let her/him know. I already did☺