Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िंदगी की भागदौड़ में खो गया हूं पता न चला खुद को

ज़िंदगी की भागदौड़ में
खो गया हूं पता न चला
खुद को ढूंढता घूमता दर बदर
दर्द के आगोश में
डूबता चल चला
आंखों में नमी हसीं से बेखबर 
सुकून की तलाश में
मैं ख़ामोश पत्थर बन चला
मैं दर्द हूं बेदर्द हूं
जीवन का मैं 
मैं ही शायद बेरंग सा सार हूं  ।।

by √ammi

©AmîT
  #Broken #दर्द_ए_दिल #ख़ामोश_निगाहें 🙂