White तेरी बेवफाई भी क्या रंग राई मैंने खुद अपने हाथों से अपनी क़ब्र सजाई अगर कभी कोई पूछे तुझसे मेरे मरने की वजह कहना आज एक और आशिक ने अपनी वफ़ा निभाई मेरी मौत से कोई दुखी नहीं होगा तू भी किसी और की बाहों में सुखी नहीं होगा अगर जाना था मेरी ज़िन्दगी से वजह बता कर जाती देख कर मेरी बर्बादी तू भरी महफ़िल मुस्कराई जो रोएं अपनी किस्मत पर वोह दीवाना नहीं होता अगर औरत नहीं होती , कोई मैखाना नहीं होता करता रहा तेरे इंतज़ार अपने जनाज़े पे जानता था तूने नहीं आना था , पर तेरी तन्हाई चली आई जलता हैं मेरा दिल मरने के बाद भी पूछता बस एक सवाल , ऐ मेरे खुदा तूने यह मोहब्बत क्यों बनाई 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji #Thinking #Sethiji #17march #Trending #ishq #Zindagi #nojotohindi #nojotohindishayri