Nojoto: Largest Storytelling Platform

दांगी ना हूं पर बागी नहीं हूं मां हूं पर भरपाई नही

दांगी ना हूं पर बागी नहीं हूं
मां हूं पर भरपाई नहीं हुं

कसूरवार कैसे पर रुसवाई नहीं हुं
उम्मीद ख़ुद पर मुहताज़ी नहीं हूं

हकदार हूं पर हिरासत नहीं हूं
इंसानियत हूं पर गुरूर नही हूं

नज़र ऊंची पर सवाल नही हूं
सर झुका पर गिरावट नहीं हूं

क़िरदार मेरे कई स्वाभिमानी भी हूं
हैरत से ना देखो नज़रो से गिरे तुम भी यहीं हो
देर नही लगती इंसानियत की इज़्ज़त गिरने में
कर्मं मेरे खुद के शर्मसार मैं नहीं हूं

मां हूं पर ख़ुदग़र्ज़ नही हुं
औरा मेरा नेक इंसान पहले हूं
©️। जज़्बात ए हर्षिता
 #respect #women #life #zindagi. #yqbaba #yqdidi

दांगी ना हूं पर बागी नहीं हूं
मां हूं पर भरपाई नहीं हुं

कसूरवार कैसे पर रुसवाई नहीं हुं
उम्मीद ख़ुद पर मुहताज़ी नहीं हूं
दांगी ना हूं पर बागी नहीं हूं
मां हूं पर भरपाई नहीं हुं

कसूरवार कैसे पर रुसवाई नहीं हुं
उम्मीद ख़ुद पर मुहताज़ी नहीं हूं

हकदार हूं पर हिरासत नहीं हूं
इंसानियत हूं पर गुरूर नही हूं

नज़र ऊंची पर सवाल नही हूं
सर झुका पर गिरावट नहीं हूं

क़िरदार मेरे कई स्वाभिमानी भी हूं
हैरत से ना देखो नज़रो से गिरे तुम भी यहीं हो
देर नही लगती इंसानियत की इज़्ज़त गिरने में
कर्मं मेरे खुद के शर्मसार मैं नहीं हूं

मां हूं पर ख़ुदग़र्ज़ नही हुं
औरा मेरा नेक इंसान पहले हूं
©️। जज़्बात ए हर्षिता
 #respect #women #life #zindagi. #yqbaba #yqdidi

दांगी ना हूं पर बागी नहीं हूं
मां हूं पर भरपाई नहीं हुं

कसूरवार कैसे पर रुसवाई नहीं हुं
उम्मीद ख़ुद पर मुहताज़ी नहीं हूं