नववर्ष साल बदलता है हर साल मन में नई उमंग लिए, लोगों को बदलते देखा है मैंने गिरगिट के जैसे कई रंग लिए। जो हमारी ही वजह से महफिलों में अपना जिक्र पाते हैं, मतलब निकलने के बाद वही सामने से मुकर जाते हैं। पिछले वर्ष की बातें कुछ रखते हैं याद तो कुछ जाते हैं भूल, नई तरंग को मिले नई दिशा, हो जैसे वो उड़ती धूल। ये साल आपके जीवन में लाए बहुत सारी बातें हर्ष की, हमारी तरफ से आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं नववर्ष की। ©Er Abhishek #NojotoQuote Happy new year 2019 to my all NOJOTO falimy. Thank you so much for support me. #Nojoto #Quotes #NewYear #2019 #Congrats #YourSupport #StayBlessed Smiley tiwari