Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी समग्रता चढ़ जाये परिग्रह की भेंट व्य

पल्लव की डायरी
समग्रता चढ़ जाये परिग्रह की भेंट
व्यक्तिवाद का पोषक होता है
अनेकान्तवाद से देखो हर पहलू
परिभाषित देश समाज परिवार सुरक्षित होता है
हिंसा के खुले कितने द्वार और मनोभाव है
जिससे डरा सहमा मानव रहता है
विध्वंसक और अराजक हो व्यवस्थाये
तब बम विस्फोटों से ज्यादा कालकवलित 
जनमानस होता है
बिना अहिंसा धारण किये,शांती मार्ग सुलभ नही है
कर्मकाण्ड की कीमत पर,भगवदस्वरूप प्रकट नही है
मूर्ति की कोई कीमत नही,जब तक मूर्तिमान का
ह्रदय के समक्ष अवतरण नही होता है
                                                प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #God जब तक मूर्तिमान का ह्रदय के समक्ष अवतरण नही होता है
#nojotohindi

#God जब तक मूर्तिमान का ह्रदय के समक्ष अवतरण नही होता है #nojotohindi #कविता

171 Views