कोहली कप्तान हो या ना हो लेकिन यूँ ही नहीं कोई विराट होता है हर सवाल का जवाब अपने बल्ले से देना होता है विरोधी टीम के शोर का जवाब हल्ले से देना होता है यूँ ही नहीं कोई विराट होता है टीम पर उठाए उंगलियाँ कोई, कप्तान को आगे आना होता है हिटर और आलोचकों का घमंड तो अपने रिकॉर्ड से तोड़ जाना होता है यूँ ही नहीं कोई विराट होता है सर विविन् रिचर्ड्स को जिसमें अपना अक्स दिखाई पड़ता है लास्ट बॉल पर सिक्स नहीं हर बॉल पर सिंगल चुरा कर टीम को जिताना होता है यूँ ही नहीं कोई विराट होता है छोटी छोटी जीत में विराट से चीकू भी बन जाना होता है यूँ ही नहीं कोई विराट होता है ©Amit Upadhyay #HappyBirthdayViratKohli