लग जा गले इसी खिलखिलाते चेहरे से हम सबको हँसाते हैं... उन्हीं हँसी यादो को फिर अपने दिल मे बसाते हैं... कोई गिला-शिकवा नहीं,सबको हंसकर गले लगाते है.. कदम से कदम मिलाकर हम सबका साथ निभाते है... जो लगे कोई अपना हम उन पर अपनी जान लुटाते है.. जहाँ भी जाते है हम सबके ऊपर खुशियां ही बरसाते है.. छोड़कर किसी का हाथ हम बीच राह में नहीं जाते है, कैसी भी आये चाहे मुश्किल में हम प्रेम के गीत गाते है। --Vimla Choudhary 13/2/2021 ©vks Siyag #dilkibaat #lagjaagale #nojotohindi #nojotopoem #VimlaChoudhary ❤❤😍😍🍫🍫😍 Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" Sudha Tripathi