Nojoto: Largest Storytelling Platform

इत्तिसाल-ए-जिस्म-ओ-जाँ है ख़ुदा तेरी इबादत में शु

इत्तिसाल-ए-जिस्म-ओ-जाँ है ख़ुदा तेरी इबादत में

शुऊर-ए-जमाल हासिल होता है तेरी ही रहमत से। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "इत्तिसाल" "ittisaal" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है जोड़ने वाला, मिलाने वाला, संयोजक एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है conjunction, union, confluence. अब तक आप अपनी रचनाओं में संयोजक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू इत्तिसाल का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

दर-हक़ीक़त इत्तिसाल-ए-जिस्म-ओ-जाँ है ज़िंदगी
ये हक़ीक़त है कि अर्बाब-ए-हिमम के वास्ते
इत्तिसाल-ए-जिस्म-ओ-जाँ है ख़ुदा तेरी इबादत में

शुऊर-ए-जमाल हासिल होता है तेरी ही रहमत से। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "इत्तिसाल" "ittisaal" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है जोड़ने वाला, मिलाने वाला, संयोजक एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है conjunction, union, confluence. अब तक आप अपनी रचनाओं में संयोजक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू इत्तिसाल का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

दर-हक़ीक़त इत्तिसाल-ए-जिस्म-ओ-जाँ है ज़िंदगी
ये हक़ीक़त है कि अर्बाब-ए-हिमम के वास्ते