इस सुहाने मौसम में तुम आज साथ होते तो क्या बात होती चाय लाती गर्म गर्म बना के और छोटी छोटी बूंदों से बारिश की शुरूवात होती नजारा क्या खूब होता जब बादल की गरज और बिजली की गड़गड़ाहट होती तुम भाग के बाहों में भर लेती मुझे तुम्हारी आँहें और मेरी सांसे तेज एक साथ होती.. ©Drx. Mahesh Ruhil #Happy #mosam #bahon #Love #killer #ishq #Nojoto