Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या ख़रीदोगे ये बाज़ार बहुत महँगा है, प्यार की

क्या ख़रीदोगे ये बाज़ार बहुत महँगा है,
  प्यार की ज़िद न करो प्यार बहुत महँगा है...

चाहने वालों की एक भीड़ लगी रहती है,
आजकल आपका दीदार बहुत महँगा है...

इश्क में वादा निभाना कोई आसान नहीं,
करके पछताओगे इकरार बहुत महँगा है...

आज तक तुमने खिलौने ही खरीदे होंगे,
  दिल है ये दिल मेरे सरकार बहुत महँगा है...

दे के ताज और हुकूमत भी खरीदा न गया,
आज मालूम हुआ प्यार बहुत महँगा है...

हम सुकूँ ढूँढने आये थे दुकानों में मगर,
  फिर कभी देखेंगे इस बार बहुत महँगा है.!

©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ #प्यार_बहुत_महंगा_है...
 poetry quotes
 hindi poetry on life
 love poetry in hindi
 love poetry for her
क्या ख़रीदोगे ये बाज़ार बहुत महँगा है,
  प्यार की ज़िद न करो प्यार बहुत महँगा है...

चाहने वालों की एक भीड़ लगी रहती है,
आजकल आपका दीदार बहुत महँगा है...

इश्क में वादा निभाना कोई आसान नहीं,
करके पछताओगे इकरार बहुत महँगा है...

आज तक तुमने खिलौने ही खरीदे होंगे,
  दिल है ये दिल मेरे सरकार बहुत महँगा है...

दे के ताज और हुकूमत भी खरीदा न गया,
आज मालूम हुआ प्यार बहुत महँगा है...

हम सुकूँ ढूँढने आये थे दुकानों में मगर,
  फिर कभी देखेंगे इस बार बहुत महँगा है.!

©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ #प्यार_बहुत_महंगा_है...
 poetry quotes
 hindi poetry on life
 love poetry in hindi
 love poetry for her