Nojoto: Largest Storytelling Platform

"हल्की-फुल्की खट्टी-मीठी बातें जिनमें बयाँ होंग

   "हल्की-फुल्की खट्टी-मीठी बातें जिनमें बयाँ होंगी जज़्बातें"
              मेरी सखा एवं रचयिता "अफ़सूँ" संग

लड़की-||बताओ ना, हमें न जाने क्या हो गया है? 
            दिल चुराना था किसी का पर यहाँ तो हमारा ही 
            दिल खो गया है 
            लगता है ए दिल तुम तो स्वयं अपने दर्पण में किसी
            की धड़कन संग गुम ही हो 
            पर सपना हो या हकीकत में मेरे सपनों के राजा तो 
            तुम ही हो||

लड़का-||राजा संग रानी की कहानी लगती सबको अब 
            पुरानी है
            दिल चुराते नहीं, बसते हैं उसमे, हाय! कैसी ये तेरी 
            नादानी है
            अब तो दर्पण में भी मुझको दिखती सूरत तेरी 
            सुहानी है
            तो, हुआ तुझे भी वही है जो मुझे हुआ है, 
            राजा-रानी की शुरू हुई ये एक नई कहानी है|| #yqdidi #yqbaba #decemberdiaries #love #conversation #dilkibaatein #vineetvicky #couplegoals
   "हल्की-फुल्की खट्टी-मीठी बातें जिनमें बयाँ होंगी जज़्बातें"
              मेरी सखा एवं रचयिता "अफ़सूँ" संग

लड़की-||बताओ ना, हमें न जाने क्या हो गया है? 
            दिल चुराना था किसी का पर यहाँ तो हमारा ही 
            दिल खो गया है 
            लगता है ए दिल तुम तो स्वयं अपने दर्पण में किसी
            की धड़कन संग गुम ही हो 
            पर सपना हो या हकीकत में मेरे सपनों के राजा तो 
            तुम ही हो||

लड़का-||राजा संग रानी की कहानी लगती सबको अब 
            पुरानी है
            दिल चुराते नहीं, बसते हैं उसमे, हाय! कैसी ये तेरी 
            नादानी है
            अब तो दर्पण में भी मुझको दिखती सूरत तेरी 
            सुहानी है
            तो, हुआ तुझे भी वही है जो मुझे हुआ है, 
            राजा-रानी की शुरू हुई ये एक नई कहानी है|| #yqdidi #yqbaba #decemberdiaries #love #conversation #dilkibaatein #vineetvicky #couplegoals