ये तहनियत के फ़कत फूल सब्ज़ बाग़ों के, तुम्हारी राह में हों शह्र सब सितारों के।। तुम्हारी ज़ीस्त की महफ़िल रहे सदा रोशन, तुम्हारे साथ चलें काफ़िले उजालों के।। तुम्हारी ज़ीस्त में ख़ुशियों की इतनी वुस्अत हो ह'रएक पल हो बराबर हज़ार सालों के ! #aliem #happybirthday #bestwishes #tahniyat तहनियत - congratulations सब़्ज़ - green वुस्अत - expansion