क्या था क्या है और क्या होगा, जैसे मौसम बदलते हैं एक दिन आएगा सब कुछ बदल जाएगा, किसके साथ अच्छा होगा किसके साथ बुरा होगा, कोई आपने कमियां में खूबियां ढूंढ लेगा, फिर कोई हालत से मजबूर हो कर हार जाएगा, यकीन मानो एक न एक दिन सब का दिन आएगा, हर किसकी ज़िंदगी में कुछ न कुछ बदल के ही रहेगा । ©Lili Dey #swiftbird