अगर कोई करें झूठी तारीफें भी मेरी मुझे सच्ची लगती है........ मगर मेरे लिए की हुई उसकी सारी तारीफें मुझे झूठी लगती है.......... फिर भी कुछ तो है उसकी बातों में जो जमाने भर की सारी सच्ची तारीफों से ज्यादा,मुझे उसकी झूठी तारीफें अच्छी लगती है....... @-Chanchal Chaturvedi #तारीफें #Chanchal_mann #Hindi #Nojoto #poem #life