Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं मौसम वफ़ा का बदलने न दूँगा। मैं फिरंगी हवा को य

मैं मौसम वफ़ा का बदलने न दूँगा।
मैं फिरंगी हवा को यूँ चलने न दूँगा।

मैं शफ़ा तेरी चाहत रखूँगा हमेशा।
जफ़ा को तुझे यूँ हीं छलने न दूँगा।

खिली धूप ख़्वाबों भरी मन में तेरे।
मैं मन से  तेरे  धूप  ढलने  न दूँगा।

ये रौशन जहाँ इश्क़ की चाँदनी से।
नफ़रतों का अंधेरा मैं पलने न दूँगा।

नाज़ नख़रे उठाऊँगा पलकों पे तेरे।
मैं पंछी' तुम्हें पिंजरा खलने न दूँगा। Hello Resties! ❤️ 

मैं मौसम वफ़ा का बदलने न दूँगा।
मैं फिरंगी हवा को यूँ चलने न दूँगा।

मैं शफ़ा तेरी चाहत रखूँगा हमेशा।
जफ़ा को तुझे यूँ हीं छलने न दूँगा।
मैं मौसम वफ़ा का बदलने न दूँगा।
मैं फिरंगी हवा को यूँ चलने न दूँगा।

मैं शफ़ा तेरी चाहत रखूँगा हमेशा।
जफ़ा को तुझे यूँ हीं छलने न दूँगा।

खिली धूप ख़्वाबों भरी मन में तेरे।
मैं मन से  तेरे  धूप  ढलने  न दूँगा।

ये रौशन जहाँ इश्क़ की चाँदनी से।
नफ़रतों का अंधेरा मैं पलने न दूँगा।

नाज़ नख़रे उठाऊँगा पलकों पे तेरे।
मैं पंछी' तुम्हें पिंजरा खलने न दूँगा। Hello Resties! ❤️ 

मैं मौसम वफ़ा का बदलने न दूँगा।
मैं फिरंगी हवा को यूँ चलने न दूँगा।

मैं शफ़ा तेरी चाहत रखूँगा हमेशा।
जफ़ा को तुझे यूँ हीं छलने न दूँगा।