Nojoto: Largest Storytelling Platform

मंज़िल तक का सफर जिंदगी के इस सफर में हम मंजिल की

मंज़िल तक का सफर

जिंदगी के इस सफर में हम मंजिल की ओर आगे बढ़ते हे
मंज़िल तक के इस सफर में कई रास्ते हमे मिलते हे
कुछ रास्ते सही तो कुछ गलत की ओर ले जाते हे
पर ये सभी रास्ते हमे कुछ ना कुछ सीखा जाते हे
सुख दुख से भरे इस सफर में हम आगे बढ़ते जाते हे 
कुछ लोग मंज़िल तक पहुँच जाते हे तो कुछ रास्ते में ही रह जाते हे
तो फिर छोड़ो मंज़िल तक पहुँच ने की चिंता 
और इस सफर का मज़ा लो 
क्योकि शायद इसी सफर को ही जिंदगी कहते हे

©Brijesh Parmar #Destination #destiny❤ #safar #Zindagi_Ka_Safar 

#Friend
मंज़िल तक का सफर

जिंदगी के इस सफर में हम मंजिल की ओर आगे बढ़ते हे
मंज़िल तक के इस सफर में कई रास्ते हमे मिलते हे
कुछ रास्ते सही तो कुछ गलत की ओर ले जाते हे
पर ये सभी रास्ते हमे कुछ ना कुछ सीखा जाते हे
सुख दुख से भरे इस सफर में हम आगे बढ़ते जाते हे 
कुछ लोग मंज़िल तक पहुँच जाते हे तो कुछ रास्ते में ही रह जाते हे
तो फिर छोड़ो मंज़िल तक पहुँच ने की चिंता 
और इस सफर का मज़ा लो 
क्योकि शायद इसी सफर को ही जिंदगी कहते हे

©Brijesh Parmar #Destination #destiny❤ #safar #Zindagi_Ka_Safar 

#Friend