चाहा है इसकदर तुम्हें के चाहूं भी तो बांध नहीं सकती, जाओ पूरी आज़ादी दिया, जहां चाहो जाओ- ज़रुर जाओ, गर चाहत मुझसे मुझ जैसी होगी आज़ाद हो कि भी मुझमें ही बंधे रहोगे.. दूर हो के भी मेरे ही साथ रहोगे।। #Nojoto "#बंधन में न बांधूंगी, आज़ाद हो हर डोर से , जो जुड़े रहे तो अपना जानूँगी"