Nojoto: Largest Storytelling Platform

सबसे बड़ा युद्ध तो आज कल तुम और मैं हर रोज लड़ते

सबसे बड़ा युद्ध तो आज कल 
तुम और मैं हर रोज लड़ते है।।
किसी चाय की नूकड़ पे ,
तो कभी चौराहे के किसी बीच सड़क पे।
कभी आंखे मुदने पे।
तो कभी चलते –चलते सिर्फ अपने अंतरमन में।।
हा सच ही तो कह रहा हूं !
तुम और मैं हर रोज जो सबसे बड़ा युद्ध 
लड़ रहे हो।
वही कही बाहर नही सिर्फ और सिर्फ 
अपने अंतरमन में ही तो लड़ते है।। 
संभले की लाख कोशिशों के बीच ,
कभी जब थोड़ा ठहरते है 
तो ये ही सवाल होता है ,क्या खुद से जीत पाएंगे ?
या खुद को ही हराने के लिए 
खुद को दर्द देने की कोशिशों में 
बहुत दूर निकल जायेंगे।।

©Ahsas Alfazo ke युद्ध
Priya dubey 
Priya Gour 
Amita Tiwari  
Internet Jockey 
Mishty Jha 

#Walk
सबसे बड़ा युद्ध तो आज कल 
तुम और मैं हर रोज लड़ते है।।
किसी चाय की नूकड़ पे ,
तो कभी चौराहे के किसी बीच सड़क पे।
कभी आंखे मुदने पे।
तो कभी चलते –चलते सिर्फ अपने अंतरमन में।।
हा सच ही तो कह रहा हूं !
तुम और मैं हर रोज जो सबसे बड़ा युद्ध 
लड़ रहे हो।
वही कही बाहर नही सिर्फ और सिर्फ 
अपने अंतरमन में ही तो लड़ते है।। 
संभले की लाख कोशिशों के बीच ,
कभी जब थोड़ा ठहरते है 
तो ये ही सवाल होता है ,क्या खुद से जीत पाएंगे ?
या खुद को ही हराने के लिए 
खुद को दर्द देने की कोशिशों में 
बहुत दूर निकल जायेंगे।।

©Ahsas Alfazo ke युद्ध
Priya dubey 
Priya Gour 
Amita Tiwari  
Internet Jockey 
Mishty Jha 

#Walk