तेरे मेरे दरमियाँ जो रिश्ता ख़ास बना है नई उम्मीद मिली जीने की आस बना है। देखते लोग हमें जैसे कोई ज़ुर्म कर रहे हैं क्यूँ इश्क़ हमेशा ज़माने के गले की फांस बना है। हमारे प्यार पर लगाएँगें तोहमतें डहाएँगे सितम भला इश्क़ ऐसे कभी ज़ालिमों का दास बना है। ख़ैर जाने दो जलने वाले यूँ ही जलते रहेंगें तू सरमाया तेरी बाहें हिफ़ाज़त का पाश बना है। तेरे साथ इन वादियों में खो जाना चाहती हूँ तू मिला जहाँ मिला धरती का आकाश बना है। ♥️ Challenge-787 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।