ऐ दिल तू कोई फ़ैसला मत कर। बेशक़ तू समझ सकता है, अब हालत मेरी। मायूसियों पे मेरी, तू कभी मचला मत कर। मैं कोशिश हज़ार करता हूँ, खुश रहने की। ज़रा सी परेशानी पे, तू घबराया मत कर। लोग खूब ताने देते है, मुझे मेरी बर्बादी के। मेरी बर्बादी देख के, तू बौखलाया मत कर। चंद दिनों की बात है, ये दिक्कतें कम होंगी। थोड़ा तो सब्र रख, यूँ तिलमिलाया मत कर। आइए कुछ लिखते हैं। मेरी पंक्ति के साथ अपनी पंक्तियाँ जोड़ें... #ग़ज़ल #नज़रिया #निदाफ़ाज़ली #nidafazli #yqdidi #yqbaba #collabwith_निदाफ़ाज़ली #YourQuoteAndMine Collaborating with Nida Fazli